61 बूथों को निकली 192 चुनाव पार्टियां

ठियोग—रविवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ठियोग विधानसभा क्षेत्र 161 बूथों में चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शुक्रवार को सभी चुनावा पार्टियां अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गई है। ठियोग के 161 पोलिंग बूथों के लिए 33 बसों में 192 चुनाव पार्टियां के 1190 कर्मी रवाना हुए हैं। इसमें 768 चुनाव कर्मी जबकि 322 पुलिस व होमगार्ड के जवान शामिल हैं। जबकि दो महिला चुनाव पार्टियों को शनिवार सुबह भेजा जाएगा। इसके अलावा 16 सैक्टर आफिसर व चार सैक्टर मेजिस्ट्रेट शामिल किए गए हैं। जबकि 11 बूथों पर पेरामलिट्री फोर्स तैनात की गई है जबकि 9 बूथों की वीडियोग्राफी व 10 बूथों का लाईव टेलिकास्ट होगा। इनके अलावा सैंटर से 20 माईक्रोआर्बजबर को भी तैनात किया गया है। ठियोग चुनाव क्षेत्र में 161 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए है। इस बार 80 हजार 949 वोटर ठियोग विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डालेंगे। जिनमें 39997 महिलाएं तथा 40952 पुरूष शामिल हैं। इन पोलिंग बूथ में से नौ पोलिंग बूथ संवेदनशील जबकि चार अतिसंवेदनशील है। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ में सुरक्षा की दृष्टि से 322 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। एमडी शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं और उनकी वोटर पर्ची भी उन तक पहुंचा दी गई है। जिसके लिए वह अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी को भी आने की इजाजत नहीं होगी और इसके आसपास लोगों की भीड़़ को इक्कठा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। मतदान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कोई भी व्यक्ति इस दायरे में मोबाईल फोन का भी प्रयोग नहीं कर सकेगा। विभिन्न उम्मीदवारांे के कार्यकर्ता मतदान केंद्र से लगभग 200 मीटर के दायरे से बाहर ही रहेगे। जबकि मतदान केंद्र पर हथियार ले जाने पर भी पांबदी होगी। उन्होंने ठियोग कुमारसेन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील भी की है कि वो चुनाव में शांतिपूर्वक तरीके से योगदान दें और उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग करने की भी अपील वोटरों से की है।