68 चालान, 36 हजार जुर्माना वसूला

By: May 10th, 2019 12:07 am

शामती व कोटलानाला में ट्रैफिक मजिस्ट्रेट गौरव कुमार की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप

सोलन -सोलन शहर व आसपास यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ गुरुवार को ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने शिकंजा कसा। शहर के साथ लगते शामती व  कोटलानाला क्षेत्र में ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 68 चालान सहित करीब 36 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इस कार्रवाई से वाहन चालकों, दोपहिया चालकों व ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया।  ट्रैफिक मजिस्ट्रेट (सोलन व सिरमौर) गौरव कुमार ने सोलन के शामती में गुरुवार सुबह पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला, तो देखते ही देखते वाहनों के कागजात पूरे न होने व नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान कटने शुरू हो गए। आलम यह रहा कि जैसे ही ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के शामती में होने की खबर वाहन चालकों को मिली तो अधिकतर ने उस तरफ रुख न करने में ही भलाई समझी। इस दौरान सीट बैल्ट न लगाने, बिना हेल्मेट, बिना लाइसेंस, एक्स्ट्रा लाइट लगाने व अन्य नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान काट जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने के आदेश दिए और चालकों को भविष्य में नियमों की अवहेलना न करने की सख्त हिदायत भी दी। शाम तक चली इस कार्रवाई के दौरान 68 चालान काट करीब 36 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App