7932 दिव्यांग पालकी में सवार होकर कर सकेंगे मतदान

By: May 17th, 2019 12:05 am

मंडी—हर मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए इस बार विकलांग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार विकलांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए जहां वालंटियरों की व्यवस्था की गई है। वहीं उनके लिए रैंप, विशेष किस्म के शौचालय भी बनाए गए हैं। यहीं नहीं मंडी जिले के करसोग में तो कुछ मतदान केंद्रों पर विकलांगों के लिए पालकी की व्यवस्था भी की गई है। इस संसदीय क्षेत्र में आने वाले सबसे बड़े मंडी जिले में ही दिव्यांग मतदाताओं की तादाद 7932 है। ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इनके लिए जरूरत पड़ने पर वाहन की व्यवस्था भी रहेगी । जबकि मूक बधिरों के लिए विशेष वालंटियर भी तैनात रहेंगे। जो विकलांग व्हील चेयर से आकर मतदान केंद्र तक जाना चाहेंगे उनके लिए जिले में विभिन्न चयनित बूथों पर 171 व्हील चेयर भी उपलब्ध करवाई गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App