80 से 70 नहीं की आयु

By: May 16th, 2019 12:02 am

रामपुर बुशहर -ऑल इंडिया पैरामिलिट्री एक्स सोल्जर वेलफेयर एसोसिएशन रामपुर जोन की मासिक बैठक रामपुर बुशहर में संपन्न हुई। परिधि गृह रामपुर में आयोजित हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत राम ने की। बैठक में सेवानिवृत कर्मियों को अतिरिक्त क्वांटम ऑफ पेंशन का मुद्दा खूब गरमाया। साथ ही बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में सेवानिवृत कर्मियों को अतिरिक्त क्वाटंम ऑफ पेंशन का मुद्दा, जिसमें सेवा सरकार द्वारा अभी तक आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मांग वर्ष 2000 से उठाई जा रही है। यदि यह मांग पूर्ण नहीं होगी तो इस मुद्दे को फिर से जोर शोर से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। संस्था में अश्योर केरियर प्रोगैशन स्कीम जो सरकार द्वारा 10, 20 और 30 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात वर्तमान सेवा में कार्यरत कर्मियों को इसका लाभ दिया जा रहा है, लेकिन अगस्त 1999 से पूर्व सेवानिवृत कर्मियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए। वहीं बैठक मंे एसोसिएशन के सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया तथा उनकी समाधान के लिए सरकार से मांग उठाई। एसोसिएशन ने कहा कि निरमंड तहसील की कानवा से दशोली सड़क का निर्माण कछुए गति से हो रहा है। जबकि इस सड़क से नौणी, बगना, डोबा, डंडीधार, शाणू, जटेड़, शठाल और दशोली गांवों के करीब 10 हजार लोग लाभन्वित होगंे। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा के अभाव में लोगों को मजबूरन एक क्ंिवटल सामान को सड़क तक पहुंचाने के लिए 100 रुपये और एक पेटी सेब का 80 से 100 रुपये भाड़ा चुकाना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने सरकार से इस सड़क को सेब सीजन शुरू होने से पहले सुचारू करने की मांग उठाई है। वहीं एसोसिएशन ने सेवानिवृत कर्मियों से एसोएिशन की सदस्या ग्रहण करने की अपील की है, जिससे उनकी समस्याएं पूर्ण ब्यौरे के साथ समाधान हो सके। इस मौके पर एनडी बेष्टू, आरएल चौहान, दुर्गा चौहान, नारायण मेहता, वीआर मेहता, डीआर बिष्ट, रतन भारद्वाज, संसार कायथ, सीआर कौशल, मोहन नेगी और कमलेश कांटू सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App