800 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

By: May 11th, 2019 12:04 am

सोलन में मोदी की रैली के लिए तैयारियां शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सोलन -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोलन में प्रस्तावित रैली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर के ठोडो मैदान में पंडाल बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। भाजपा नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा है कि रैली में शिमला संसदीय क्षेत्र से करीब एक लाख भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता भाग लेंगी। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठकों का दौर जारी है और प्रयास किए जा रहे हैं कि रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं जनता भाग लें। दूसरी और शहर को भगवा रंग में रंगने में लिए युवा मोर्चा द्वारा भी पूरजोर कार्य किया जा रहा है। वीरवार को रातभर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रचार सामग्री इत्यादि लगाने में जुटे रहे। भाजपा द्वारा लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए ऑटो में स्पीकर लगाकर भी प्रचार किया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी रैली को सफल बनाने के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार कर दिया है। रैली के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें रहेगी और हर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान प्रदेशभर से करीब 800 पुलिसकर्मी सोलन शहर एवं आसपास अपनी डयूटी देंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया गया है, ताकि आम जन को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की स्क्यिूरिटी पर्याप्त मात्रा में सोलन पहुंच चुकी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि रैली वाले दिन ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जा रहा है। जिसकी सूचना जल्द ही आम जन को प्रदान की जाएगी। गौर रहे कि सोलन में तीन दिन के अंतराल में दो बड़ी रैलियां है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के एक दिन बाद 15 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी सोलन में रैली कर जनता को संबोधित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App