800 मीटर में गुरसिमरन को गोल्ड

By: May 14th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—अणु ग्राउंड हमीरपुर मंे जिला स्तरीय एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 80 छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के लिए ये गौरव का क्षण है कि इनमें से 54 छात्रों ने विभिन्न मेडल अपने नाम किए। इसमें छात्रों ने अंडर-14, 600 मीटर, 800 मीटर में गुरसिमरन से स्वर्ण तथा रिले रेस में हिम अकादमी के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-16 में 100 मीटर और 200 मीटर में कौस्तुभ ने स्वर्ण झटका। विद्यालय ने रिले रेस में भी स्वर्ण अपने नाम किया। 400 मीटर सीनियर में मेघना ने स्वर्ण, लांग जंग में ईशा ने स्वर्ण, आस्था अंडर-20, 400 मीटर में स्वर्ण लक्ष्य ने शॉट पुट में स्वर्ण, तुषान ने शॉट पुट में स्वर्ण, हर्षित, तुषान, कौस्तुभ ने रिले में स्वर्ण, सुविध और लक्ष्य रिले में गोल्ड, आस्था, मेेघना, विद्षी, हविषा ने रिले में गोल्ड धनंजय लॉग जंप में कांस्य, तंेजिन 400 मीटर में रजत, खुशी, देवांशी, तमना एवं वैशाली ने रिले मंे कास्य, शॉटपुट में अंडर-16 मुस्कान ने सिल्वर, 100 मीटर में हविषा ने सिल्वर, ईशा ने अंडर-20, 100 मीटर में ब्रांज, आस्था 200 मीटर में ब्रांज, वैरोनिका ने शॉटपुट मंे ब्रांज मेडल, आयुष्मान ने लांग जंप में ब्रांज, अनिरुद्ध 200 मीटर सिल्वर, देवांशी ने कांस्य हविषा ने 1500 मीटर में सिल्वर, निकिता सिल्वर एकता 1500 मीटर सीनियर ग्रुप मे ब्रांज जूनियर ग्रुप में रूद्रांश ने 30 और 50 मीटर में रजत, शुभम ने लांग जंप में रजत, पलक ने लांग जंप में कांस्य, कृषिव ने 40 मीटर व 60 मीटर में ब्रांज, विष्टि ले 60 मीटर में ब्रांज एवं नुपूर ने लांग जंप में रजत पदक हासिल किया। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों एवं खेल विभाग के सभी अध्यापकों को इस अवसर पर बधाई दी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग के अध्यापक कमल, पीयूष, गरिमा, सुमन ठाकुर, विमला ठाकुर, कुमारी रिंपी, जिम्मी, पियूष शर्मा व ऋषभ डोगरा बधाई के पात्र हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App