900 अधिकारियों-कर्मचारियों ने की रिहर्सल

By: May 7th, 2019 12:05 am

बिलासपुर —संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में सामान्य लोकसभा चुनाव को सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के दृष्टिगत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 48-बिलासपुर के तहत पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए द्वितीय चरण का पूर्वाभ्यास लुहणू मैदान में आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास में लगभग 900 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम सदर बिलासपुर प्रियंका वर्मा ने मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करके सभी प्रकार के संदेह दूर कर लें। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रश्नोत्तरी द्वारा मतदान से संबंधित ज्ञान की परीक्षा भी ली।  इलेक्शन कानूनगो विपिन धीमान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट की विस्तार से जानकारी दी तथा मतदान दिवस के दौरान विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर योगेश भट्टी द्वारा पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम की विस्तार से जानकारी दी तथा सभी पीआरओ से आग्रह किया कि मतदान दिवस पर दो घंटे वाली रिपोर्ट को कैसे ऑनलाइन किया जाएगा। इस अवसर पर इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए तथा आगामी ड्यूटी के आदेश भी वितरण किए गए और समस्त पीआरओ, एपीआरओ और पीओ ने अपने हाथों से ईवीएम का प्रशिक्षण भी लिया। प्रशिक्षण शिविर में सभी सेक्टर आफिसर और मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का द्वितीय चुनाव पूर्वाभ्यास का प्रशिक्षण शिविर स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आयोजित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को विभिन्न चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में और ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में तथा इनके प्रयोग करने का गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर ड्यूटी मे तैनात लगभग 564 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इसी प्रकार 49-नयना देवी विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के लिए फोरेस्ट रेस्ट हाऊस स्वारघाट में विभिन्न चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में और ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App