कराटे में चमके शिवा इंटरनेशनल के लड़ाके
घुमारवीं—शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने हाल ही में जिला कांगड़ा के बैजनाथ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में जिलाभर से इस प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने भाग लिया। इसमें नौ बच्चे शिवा स्कूल के शामिल थे। स्कूल की प्रधानाचार्य डा. शिल्पा गोयल ने बताया कि स्कूल की छात्रा आरुषि ने स्वर्ण पदक और पर्णिका व हिमानी ने कांस्य पदक अपने नाम करके स्कूल, परिजनों व कोच का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधक ई. पुरुषोत्तम शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रधानाचार्य डा. शिल्पा गोयल, कोच अंकुश चंदेल व बच्चों को बधाई दी है।