काफिला रोककर की कैंसर पीडि़त की मदद
विशाखापत्तनम – अपने करिश्माई नेतृत्व की बदौलत आंध्र प्रदेश की सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मानवता की मिसाल पेश करते एक बार फिर से दिल जीत लिया। विशाखापत्तनम के दौरे पर आए हुए रेड्डी ने कैंसर से पीडि़त एक युवक की 20 लाख रुपए देकर सहायता की। विशाखापत्तनम में शारदापीठम दर्शन के लिए आए सीएम रेड्डी एयरपोर्ट वापस लौट रहे थे। वहां उन्हें कुछ युवक हाथों में बैनर-तख्ती खड़े लिए दिखे। वे सभी ब्लड कैंसर से जूझ रहे अपने 17 वर्षीय दोस्त नीरज की जिंदगी को बचाने के लिए सहायता की अपील कर रहे थे। जगनमोहन रेड्डी की नजर जब युवकों पर पड़ी तो उन्होंने काफिला रुकवा दिया और युवकों की परेशानी के बारे में जानकारी हासिल की। युवकों ने हाथों में जो तख्ती ली थी, उस पर लिखा हुआ था कि हमारे दोस्त नीरज को बचाइए, जो कैंसर से जूझ रहा है। उसके इलाज के लिए पैसे देकर हमारी मदद कीजिए और यह साबित कीजिए कि मानवता अभी जिंदा है…। जगन ने फौरन ही जिला कलेक्टर को मरीज के इलाज के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।