कैलाश मानसरोवर के लिए पहला जत्था रवाना
नई दिल्ली- कैलाश मानसरोवर की इस वर्ष की यात्रा मंगलवार से प्रारंभ हो गई। विदेश मंत्री डा. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने यहां जवाहरलाल नेहरू भवन में उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से होकर जाने वाले यात्रियों के पहले जत्थे को शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। विदेश मंत्री ने तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कामना कि उनकी यात्रा पूर्णतः सुरक्षित और अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव से परिपूर्ण हो। उन्होंने सलाह दी कि वे जत्थे के साथ जाने वाले संपर्क अधिकारियों की सुरक्षा सलाह का पूरी तरह से पालन करें।