घास के लालच में फूंक डाला जंगल
हमीरपुर। त्रिलोकपुर जंगल को किसी असमाजिक तत्व ने आग लगा दी। जिससे वन संपदा जल कर राख हो गई है। यंहा तक कि जंगल मे आग लगने से जंगली जानवर भी परेशान है । जंगल मे वन विभाग के बीइओ जगत राम व उनकी पूरी टीम व स्थानीय लोगों ने आग को करने का प्रयास किया। हवा चलने पर चीड़ की पतियों में फिर से आग सुलग जा रही है। वन विभाग का कहना है कि या तो राह चलते किसी बीड़ीपीने बाले ने यह आग लगाई है या फिर निकट गांव में रहने वालों ने यह आग लगाई क्योंकि यंहा के लोग ही वर्ष भर जंगल से घास काटते हैं । व