पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन कल करेगी मंथन
चंबा। पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन चंबा इकाई की मासिक बैठक तीन जून को आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के महासचिव एमएल कशमीरी ने बताया कि बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ लगते डे केयर सेंेटर में किया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन के जिला प्रधान विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों से उपरोक्त निर्धारित की गई तारीख को बैठक मंे बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।