बौच नगरकोटी देवी मंदिर में भजन-कीर्तन
कसौली—कसौली के समीप ग्राम चाहा के बौच देवी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन सैकड़ों लोगों ने कथा श्रवण का अमृतपान किया, कथा वाचक आचार्य विक्रांत शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से कथा के अमृत प्रवचनों को सुनाया। बौच नगरकोटी देवी मंदिर में भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया था। श्रीमद् देवी भागवत कथा में भजन-कीर्तन से भी लोगों को सराबोर किया। इसके बाद बौच देवी मंदिर में शनिवार को सुबह पांच से नौ बजे तक मूल पाठ व नौ से 11 बजे हवन तथा 11ः30 पूर्णाहुति हुई। इसके बाद 12 से दो बजे तक कथा प्रवचन कार्यक्रम चला। इस भागवत के शुभावसर पर हिमाचल प्रदेश समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने भी कथा का अमृतपान किया। उनके साथ महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर व भाजपा कसौली मंडल अध्यक्ष दौलत राम ठाकुर उपस्थित रहे। इस दौरान मंदिर कमेटी के संचालन दीवान चंद ठाकुर ने बताया कि यह भगवत कथा अपने इलाके की सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रति वर्ष करवाई जा रही है। पिछले आठ दिन से चले इस भव्य मंदिर में इस महा देवी भागवत कथा के समापन समारोह पर सभी ग्रामीणों ने श्रीमद् भागवत ग्रंथ को गाजे-बाजे भजन-कीर्तन सहित विदाई दी ।