अंकित तीन हजार मीटर दौड़ में अव्वल

By: Jun 15th, 2019 12:06 am

धर्मशाला –धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित छात्रों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडि़यों ने खूब दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में गुरुग्राम संभाग के एमडी अत्ता साजिद ने लंबी कूद में प्रथम स्थान झटका। भुवनेश्वर संभाग के करुष्णा मांझी ने शाट पुट में अव्वल रहे। अंडर-17 में दिल्ली संभाग के अंकित रावत ने 3000 मीटर दौड़ में पहला स्थान झटका। देहरादून संभाग के जतिन चंद 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे। अंडर-19 में भोपाल संभाग के हेमंत सिंह ने 3000 मीटर दौड़ में, 800 मीटर दौड़ में आगरा संभाग के भुवन राणा ने प्रथम स्थान कब्जाया। विजेताओं को गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त एसएस रावत ने पुरस्कृत किया। बता दें कि प्रतियोगिता में 13 से 16 जून तक देश भर के 25 संभागों के 491 खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त एसएस रावत की उपस्थिति में प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को खिलाडियों द्वारा खेलों में भरपूर उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया गया। अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने 3000 मीटर फाइनल, लंबी कूद फाइनल, 100 मीटर हीट्स, डिस्कस फाइनल, 200 मीटर फाइनल आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App