अंकित मिस्टर, निकिता चुनी मिस फेयरवेल

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

सोलन—बाहरा विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ  बेसिक साइंसेज द्वारा विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का अयोजन किया गया। जिसमें फिजिकस, केमिस्ट्री व गणित के फाइनल सेमेस्टर के छात्रों व स्कूल ऑफ लॉ के पांचवंे वर्ष व एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्रों को अलविदा कहा गया। कार्यक्रम में विवि के कुलपति डा. सतीश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। चारों विभागों के विभागाध्यक्षों ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अपने विभागों की उपलब्ध्यिों का व्याख्यान किया। इस अवसर पर डा. सतीश कुमार ने पास आउट होने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन हर व्यक्ति का अहम हिस्सा होता है, जिस पर व्यक्ति का भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि छात्र बाहर की दुनिया में कदम रख रहे हैं जहां विवि में ग्रहण की गई शिक्षा के अतिरिक्त अध्यापकों द्वारा बताई गई महत्वपूर्ण बातें उनका मार्गदर्शन करेंगी। उन्होंने आशा की कि बाहरा विश्वविद्यालय के अनुभवों से न केवल छात्रों के ज्ञान में वृद्धि हुई होगी बल्कि वे शिक्षा में नवीनतम खोजों से रू-ब-रू भी हुए होंगे। कार्यक्रम में बेसिक साइंसेज के छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती दे कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा एकल गान, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। दूसरी ओर लॉ विभाग के छात्रों ने नाटी, एकल पश्चिमी नृत्य, गीत व भांगड़ा से माहौल को सराबोर किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रतिभावान फाइनल वर्ष के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया, जिसके उपरांत अनेक छात्रों को शीर्षकों से नवाजा गया। इस दौरान छात्रों के लिए कैटवॉक, टेलेंट राउंड व प्रश्नोत्तरी राउंडस का आयोजन किया गया। जिसमें अंकित वर्मा को मिस्टर फेयरवेल व निकिता चौहान को मिस फेयरवेल चुना गया। इसी तरह गणित विभाग से मिस्टर फेयरवेल गुरमीत सिंह और मिस फेयरवेल बबिता शर्मा रही। केमिस्ट्री विभाग के विनोद कुमार को मिस्टर फेयरवेल व कविता पठानिया को मिस फेयरवेल चुना गया। वहीं, लॉ विभाग बीएएलएलबी पांचवें वर्ष के नितीश कुमार मिस्टर फेयरवेल व एलएलबी त्रितीय वर्ष की गगनदीप कौर को मिस फेयरवेल की उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम में केमिस्ट्री विभाग के देव किशन ओर कुनिका को मिस्टर व मिस पर्सनालिटी के खिताब से नवाजा गया। वहीं, फिजिक्स विभाग से आशीष चंदेल और दिव्या को मिस्टरव मिस पर्सनालिटी चुना गया, गणित विभाग के मुकेश और संगीता शर्मा को मिस्टर व मिस पर्सनालिटी घोषित किया गया। कार्यक्रम में बेसिक साइंसेज व लॉ विभाग के सभी वर्षों के छात्रों के अतिरिक्त विवि के रजिस्ट्रार विनीत कुमार, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डा. मनोज बाली, लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष डा. झिंगटा व बेसिक साइंसेज के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App