अंडर-14 कबड्डी में प्रदेश ने जीता गोल्ड

यूनिक स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल स्किल डिवेलपमेंट सोसायटी संवार रही खिलाडि़यांे का भविष्य

डैहर -पंजाब के अमृतसर में आयोजित तीन तीन दिवसीय यूथ रूरल गेम्स  एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ  इंडिया के द्वारा प्रायोजित अंडर-14 वर्ग में तमिलनाडु के साथ अंतिम मुकाबले में 19-14 की बढ़त से हिमाचल ने स्वर्ण पदक जीता।  यूपी के बाद पंजाब में भी अपना विजयी परचम लहराया। इस राष्ट्रीय स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश के निम्न खिलाडि़यों  ने भाग लिया, जिसके जिला बिलासपुर के कप्तान जसकरण मिन्हास, उपकप्तान सहिल ठाकुर निवासी जमथल, रोहित ठाकुर निवासी कसोल  अभिषेक ठाकुर  निवासी कसोल, अमन ठाकुर, सूजल ठाकुर निवासी जमथल, करण निवासी नालागढ़, अंकुश ठाकुर  निवासी साई करेड, जसविंदर निवासी नरगपुर, सौरयन निवासी नंगल नरेश ठाकुर, मंजीत सिंह निवासी कसोल और अंडर 17 वर्ग में हिमाचल प्रदेश को एक अंक के मामूली अंतर से सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। अंडर-17 वर्ग के कप्तान ओमकार सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, हर्ष रनोट, दीपक रनौट पंजैरा अभिषेक बद्दी, विजय ठाकुर जमथल, रिशब  जगोता, अंचित ठाकुर, जयनगर, दुष्यंत चंदेल संघोई मांगू, ओम दुर्वासा जुखाला डढोग।  अंडर-14 वर्ग एवं 17 वर्ग की दोनों टीमें युनिक स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल स्किल डिवेलपमेंट सोसायटी हिमाचल प्रदेश के द्वारा चयनित कर इस राष्ट्रीय स्पर्धा में उतारी गई थी। इस चयन के मुख्य  खेल प्रशिक्षक हरीश मिन्हास नालागढ़ ने अपने इस खेल में लंबे अनुभव से इन दिनों टीमों को तराशा था। इस दौरान   सोसायटी हिमाचल प्रदेश ने अपने इस राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक को 11000  रुपए की नकद राशि देकर नवाजा। 85 किलो भार वर्ग कुशती राहुल चंदेल ने स्वर्ण पदक जीत कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके साथ संत राम  कौंडल  दाड़ला मोड़  ने  बच्चों को बधाई दी है।  जिला बिलासपुर के कोट कहलूर के विधायक रामलाल ठाकुर और सदर के विधायक सुभाष चंद ठाकुर ने बच्चों की इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व विधायक कोटकहलूर रणधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम को गोल्ड पदक जीतने पर बधाई दी है।