अंडर-14 खेलों का कैलेंडर जारी

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—जिला प्रारंभिक क्रीड़ा संघ बिलासपुर (अंडर-14 स्पोर्ट्स) की जिला कार्यकारिणी की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने की। खेल प्रभारी जयपाल शर्मा ने गत वर्ष की अंडर-14 खेलकूद गतिविधियों तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और पिछले वर्ष का वित्तीय लेखा-जोखा भी संघ-कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे संघ ने ध्वनिमत से पारित किया तथा संघ कार्यकारिणी ने सुझाव दिया है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग से समय पर बजट नहीं आता है तो पिछले वर्ष कि भांति क्रीड़ा निधि से खर्च किया जाए तथा बजट आने पर वापस क्रीड़ा खाते में डाल दिया जाएगा। इसके पश्चात कार्यकारिणी ने वर्ष 2019-20 का अंडर-14 की खेलों का कैलेंडर भी जारी किया गया। स्वारघाट खंड की खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी, सदर खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर, घुमारवीं-एक की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंदरोली, घुमारवीं-दो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश व झंडूता खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं में सात से नौ अगस्त तक आयोजित की जाएगी। छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में 14 से 17 अगस्त तक व छात्र वर्ग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में 24 से 27 अगस्त तक होगी, वहीं छात्रा वर्ग का कोचिंग कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर/औहर में 29 अगस्त से तीन सितंबर तक लगेगा। छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह जिला ऊना में पांच से आठ सितंबर तक होगी। छात्र वर्ग के लिए कोचिंग कैंप मेजर गेम का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में 10 से 15 सितंबर को लगेगा और छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय खेलंे (मेजर गेम) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर जिला मंडी में 18 से 21 सितंबर को हांेगी। छात्र वर्ग को माइनर गेम कोचिंग कैंप 25 से 30 सितंबर तक कंदरौर स्कूल में होगा, वहीं छात्र वर्ग की माइनर खेलकूद प्रतियोगिता (राज्य स्तर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में पहली से चार अक्तूबर तक होगी। छात्र व छात्रा वर्ग की दौड़ व कूद प्रतियोगिता (कोचिंग कैंप) कंदरौर स्कूल में 28 से 29 अक्तूबर, छात्र व छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय दौड़ व कूद खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में 31 अक्तूबर से पहली नवंबर तक, छात्र व छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा जिला कुल्लू में पांच से सात नवंबर तक व छात्र व छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज व योगा प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग जिला मंडी में 24 से 25 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से खेल गतिविधियों में फेरबदल भी किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App