अंडर-14 खेलों का शेड्यूल चेंज

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

मंडी-प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अंडर-14 वर्ग की खंड स्तरीय खेलों के शेडयूल में फेरबदल कर दिया है। इसमें विभाग ने औट, बल्ह, सदर-प्रथम और करसोग-द्वितीय जोन की खेलकूद प्रतियोगिताओं के स्थलों में बदलाव किया है। विभाग ने जिला के चारों खंडों की खेलकूद प्रतियोगिता नए शेड्यूल के अनुसार होगी। विभाग द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार अंडर-14 वर्ग में औट जोन की छात्रा की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनारसा के बजाए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवांई में 18-20 जून तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बल्ह खंड की छात्र वर्ग की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ के बजाए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में 19-21 जून, सदर खंड-प्रथम छात्रा वर्ग की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ के बजाए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैहनवाल में 18-20 जून और करसोग  शिक्षा खंड-द्वितीय की छात्रा वर्ग की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी के बजाए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी में 16-18 जून तक आयोजित की जाएगी।  बता दें कि गत सप्ताह प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने  अंडर-14 खंड स्तरीय खेलों का शेड्यूल जारी कर दिया था। इसमें अंडर-14 वर्ग में 15 जून से छात्रा वर्ग और 19 जून से छात्र वर्ग की खेलों का आगाज होगा, लेकिन विभाग ने कुछ कारणों के चलते शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।  विभाग ने निर्देश दिए हैं कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार   खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App