अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऊना में कार्यक्रम

By: Jun 13th, 2019 12:05 am

ऊना – 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठनों की संयुक्त बैठक एमसी पार्क ऊना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी यशपाल ठाकुर ने की। हरिद्वार फेस टू में पहली से पांच जून तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संपन्न बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए जो दिशा-निर्देश स्वामी रामदेव महाराज से प्राप्त हुए, उसकी चर्चा डा. बलदेव डोगरा ने की। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने सभी से आह्वान किया कि इस बार जिला की छह तहसीलों और जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय का समारोह एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द में मनाया जाएगा। घनारी तहसील के तहत गगरेट में, हरोली तहसील के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली, अंब तहसील के तहत अंब में, बंगाणा तहसील के तहत बंगाणा हैडक्वार्टर, भरवाईं तहसील के तहत सलोई में, ऊना तहसील के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में आयोजित किया जाएगा। सभी से आह्वान किया गया है कि यह कार्यक्रम 19, 20 व 21 जून तीन दिन चलेगा। 19 व 20 जून को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 21 जून को सुबह सात से आठ बजे तक योग करवाया जाएगा। बैठक में पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी प्रमिका कालिया, सुदर्शन शर्मा ने भी योग के बारे में अपने विचार रखे। बैठक में डा. राहुल भारद्धाज, वेद ब्यास, कृष्ण देव, रविंद्र मेहता, ज्ञान सिंह, बंसी लाल, सोमदत्त शर्मा, दिलबाग सिंह, रमेश चंद सोनी, विजय कुमार शर्मा, सुरेश सैणी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App