अंद्राल में चार हेक्टेयर जंगल राख

डंगार चौक—भराड़ी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले अंद्राल जंगल में गुरुवार को लगी आग से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है, वहीं चार हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है। आग की लपटें इतनी भंयकर थी कि जंगल के साथ लगते घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। स्थानीय लोगों व फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन वन विभाग को इस अगजनी की घटना में काफी नुकसान हुआ है। वहीं, हजारों जीव जंतु भी मर गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में आग दोपहर में लगी थी। लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन वे असफल रहे। अंत फायर कर्मियों को बुलाना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते चीड़ के पेड़ राख हो गए। उधर, भराड़ी थाना प्रभारी अशोक कुमार के बताया कि स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू नहीं पाया होता तो आग साथ लगते घरों तक पहुंच सकती थी। उधर, आरओ सुरम सिंह ने बताया कि जंगल में आग लगने से चार हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है।