अंधड़ से 1.36 करोड़ का स्टोन फू्रट बर्बाद

By: Jun 14th, 2019 12:10 am

नाहन—बुधवार रात के तेज तूफान ने जिला सिरमौर में व्यापक तबाही मचाई है। लगभग 20 मिनट के आंधी तूफान ने जिला सिरमौर में सैकड़ों पेड़ों, घरों की छतों, गुठलीदार फलों, विद्युत लाइनों का करोड़ों का नुकसान कर दिया है, जबकि जिला सिरमौर में तूफान से पेड़ चलती हुई स्कूटी पर गिरने से त्रिलोकपुर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जिला सिरमौर में बुधवार रात्रि को जिला मंे सबसे अधिक नुकसान रेणुकाजी ददाहू तहसील में फिलवक्त आंका गया है। तहसीलदार ददाहू देवी सिंह कौशल ने बताया कि ददाहू तहसील के आठ पटवार सर्किल में 19 लोगों के घरों और गऊशालाओं की छतें उड़ गई हैं। वहीं कई मकान भी कच्चे धराशाही हुए हैं, जिसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेचड़ का बागग पटवार सर्किल में चार, ददाहू में दो, खालाक्यार में एक, थाना कसोगा मंे दो, कांडो फागड़ में दो, कोटीधिमान में एक तथा जरग पटवार सर्किल में तीन लोगों के घरों और गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है। उधर, जिला के कई इलाके पिछले 22 घंटे से भी अधिक समय से अंधेरे में डूबे रहे हैं। विद्युत बोर्ड के अनुसार 33 केवी एचटी लाइन समेत पांच किलोमीटर से अधिक की विभिन्न एचटी तथा 10 से 15 किलोमीटर क्षेत्र की एलटी लाइनों का व्यापक नुकसान विद्युत उपमंडल ददाहू और आसपास के क्षेत्र में हुआ है, जबकि जिला मुख्यालय नाहन में भी दर्जनों कट विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति पर पेड़ों के धराशाही होने से हुआ है। लगभग 22 घंटे से उपर क्षेत्र ब्लैक आउट में है। उधर जिला में भारी तूफान ने बागबानी का जिला के बागबानों का भारी नुकसान किया है। उपनिदेशक बागबानी विभाग सिरमौर राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिला सिरमौर मंे अभी तक के आकलन अनुसार 1024 हेक्टेयर क्षेत्र में स्टोन फ्रूट की फसल को नुकसान हुआ है, जिसमें मुख्य तौर पर सेब, अखरोट, नाशपाती, आम इत्यादि की फसल को हुआ है। उपनिदेशक बागबानी विभाग सिरमौर श्री भारद्वाज ने बताया कि लगभग 1.36 करोड़ का नुकसान स्टोन फू्रट का जिला में आकलन किया गया है। इसके अलावा आम की फसल के नुकसान के साथ प्लाट का नुकसान 15 लाख से उपर का आंका गया है। उधर जिला मंे वन विभाग के क्षेत्र में दर्जनों पेड़ों के धराशाही होने का नुकसान तेज तूफान के चलते हुआ है। प्रशासन सभी तरह के नुकसान की रिपोर्ट तलब कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App