अंबोटा की डा. गीतांजलि सिंह को एमडीएस में गोल्ड मेडल

By: Jun 27th, 2019 12:04 am

गगरेट  —शिशु लिंग अनुपात के शर्मनाक स्तर का सामना कर चुके जिला ऊना की एक और बेटी ने कमाल कर दिखाया है। विकास खंड गगरेट की ग्राम पंचायत अंबोटा की डा. गीतांजलि सिंह ने एमडीएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश भर में द्वितीय स्थान अर्जित करने के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है। डा. गीतांजलि सिंह ने हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर से बीडीएस की डिग्री हासिल की और वह हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ डेंटल साइंस पांवटा साहिब से एमडीएस कर रही थीं। गीतांजलि ने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए वह रोजाना दस से बारह घंटे तक पढ़ाई करती थीं। गीतांजलि ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व मित्रों को दिया है। गीतांजलि के पिता जगत जीत सिंह स्वास्थ्य विभाग में हैल्थ सुपरवाइजर, जबकि मां मीरा देवी भी बतौर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तैनात हैं। डा. गीतांजलि सिंह का कहना है कि बेटे-बेटी में फर्क करना सही नहीं है, अगर बेटियों की भी सही परवरिश की जाए तो वे भी खानदान का नाम रोशन कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App