अंब में सरकारी नौकरी की तैयारी करवाएगा आईबीटी

By: Jun 2nd, 2019 12:01 am

होशियारपुर। सरकारी नौकरी का सपना साकार करने में आईबीटी कई वर्षों से अहम योगदान निभा रहा है। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवकों के लिए खुशी की बात है कि आईबीटी संस्थान ने अपनी एक शाखा अंब हिमाचल में भ्ज्ञी शुरू कर दी है। जिसके फलस्वरूप लाखों छात्र अब अपना सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना साकार कर सकते हैं। आईबीटी सेंटर के डायरेक्टर साहिल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार ने कई विभागों में लाखों नौकरियां निकाली हैं। जिनमें एसबीआई, आईवीपीएस, एसएससी, रेलवे और डिफेंस शामिल हैं। इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए आईबीटी अंब में नए बैच शुरू किए जा रहे हैं। जिनमें परीक्षाओं की तैयारी दिल्ली से आए शिक्षक करवाएंगे। साहिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंब में आईबीटी का सेंटर उपमंडलाधिकारी कार्यालय के सामने; शर्मा शॉपिंग स्पेस के नजदीक खुल रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए 70622-52451 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App