अखिल भारतीय अग्रवाल समाज पंचकूला ने किया पौधारोपण

By: Jun 24th, 2019 12:01 am

पंचकूला अखिल भारतीय अग्रवाल समाज पंचकूला द्वारा पंचकूला में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में मुख्यातिथि आनंत श्रीविभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर  सिद्धयोगी अशोक नाथ गिरी जी महाराज, भक्तिधाम पंचकूला के करकमलों द्वारा त्रिवेणी जिसमें ‘बरगद, पीपल और नीम’  लगाकर पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस में सभी सदस्यों के साथ भारी संख्या में अन्य लोगों ने भी भाग लिया और कई प्रकार के फल और औषधियों देने वाले पौधे लगाए। महामंडलेश्वर जी बताया के त्रिवेणी एक वैदिक और संस्कृति पूजनीय वृक्ष है, जिसके लगाने से और पूजन करने से पुण्य प्राप्त होता है। हर व्यक्ति को एक त्रिवेणी का पौधा अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण कर ही पर्यावरण को बचाया जा सकता हैं। पौधे लगाने से धरती का भू -जल स्तर में वातावरण को शुद्ध करने में लाभदायक होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App