अगले साल बन कर तैयार होगी बिल्डिंग

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—बिलासपुर की बंदलाधार पर निर्माणाधीन गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज जुलाई 2020 में बनकर तैयार हो जाएगा। राज्य सरकार ने कालेज की निर्माता नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनपीसीसी) को तय समयावधि के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। अहम बात यह है कि अगले शैक्षणिक सत्र 2020-21 से बिलासपुर की बंदलाधार मंे कक्षाएं शिफ्ट कर दी जाएंगी और मेकेनिकल व कम्प्यूटर ट्रेड भी आरंभ कर दिए जाएंगे। दोनों ही ट्रेड शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने अप्रूवल भी प्रदान कर दी है। कालेज में शुरू किए गए सिविल व इलेक्ट्रिकल ट्रेड की तर्ज पर ही इन दोनों ट्रेड में भी 60-60 यानी 120 सीटें आरक्षित होंगी। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के बाद हिमाचल के बिलासपुर में बन रहे देश के दूसरे हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में हर वर्ष अलग-अलग ट्रेड के इंजीनियर निकलेंगे, जिससे हाइड्रो सहित अन्य क्षेत्रों के प्रोजेक्टों में इंजीनियरिंग की कमी पूरी हो सकेगी। अभी कांगड़ा जिला के नगरोटा में कक्षाएं चल रही हैं। इलेक्ट्रिकल और सिविल ट्रेड में कुल 120 प्रशिक्षु अध्ययनरत हैं। इस समय पांचवां सेमेस्टर और तीसरा बैच चल रहा है। सातवां सेमेस्टर और चौथा बैच बिलासपुर की बंदलाधार पर शुरू करने की योजना है, जिसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि 62 बीघा जमीन पर 105 करोड़ की लागत से बन रहे कालेज को 27 माह के भीतर काम पूरा करने का लक्ष्य कंपनी को दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि हालांकि कंपनी आठ माह का अतिरिक्त समय मांग रही थी, जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से न हो चुकी है। अब कंपनी को दिए गए लक्ष्य के मुताबिक ही काम पूरा करना होगा। पिछले दिन शिमला में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड ऑफ गवर्नर्ज (बीओजी) की मीटिंग में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इस मीटिंग में गवर्नमंेट हाइड्रो कालेज के प्रिंसीपल एवं बीओजी के मेंबर सेक्रेटरी भी शामिल हुए। मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि इस कालेज को देश के एक प्रीमियर यानी प्रधान शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां हर साल चार अलग-अलग ट्रेड मंे 240 इंजीनियर तैयार होंगे। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि बंदला कालेज में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं को तकनीकी तौर पर ट्रेंड करने के लिए समय-समय पर देश के नामी उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा कालेज लेक्चरर को बाहरी राज्यों के नामी शिक्षण संस्थानों, इंडस्ट्रीज और आईआईटी इत्यादि के एक्सपर्ट्स के साथ नॉलेज शेयर करने के लिए टूअर करवाए जाएंगे, ताकि लेक्चरर की नॉलेज इंप्रूव होने का फायदा भी प्रशिक्षुओं को मिल सके।

बंदला में आज होगी प्रोग्रेस रिव्यू मीटिंग

डा. आरके अवस्थी के अनुसार बंदला कालेज के भवन एवं अन्य आधारभूत ढांचे की प्रोग्रेस जांचने के लिए 24 जून को मीटिंग बुलाई गई है। बंदला में कंपनी प्रबंधन के साथ आयोजित की जाने वाली इस मीटिंग में अब तक की प्रोग्रेस को रिव्यू किया जाएगा और निर्माण कार्य पूरा करने के लिए तय किए गए लक्ष्य को लेकर भी सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों से अवगत करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App