अचीवर्स हब में पर्यावरण बचाने का संदेश

धर्मशाला -अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल दाड़ी धर्मशाला में बुधवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण दिवस में एडिशनल एसपी धर्मशाला राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के प्रबंधक निदेशक कृष्णा अवस्थी और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सांइटिफिक आफिस इंचार्ज डा. रमाकांत अवस्थी ने स्वागत किया। पर्यावरण दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी के तहत बुधवार को अचीवर्स पब्लिक स्कूल दाड़ी में कार्यक्रम करवाया गया। स्कूल के सभी प्राध्यापकों-अध्यापकों, स्टाफ और स्कूली बच्चों ने मिलकर आसपास क्षेत्र की सफाई की। साथ ही शहर में जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के माध्यम से बच्चों ने स्लोगन और नारों से लोगों को पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए गुजारिश भी की। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक निदेशक कृष्णा अवस्थी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्व रखता है, और पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा प्रथम उद्देश्य होना चाहिए, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सकें। कृष्णा अवस्थी ने विद्यार्थियों से प्रण लेने को कहा कि वह अपने घर व विद्यालय के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखेंगे। इस अवसर पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरके अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारियां दी, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रख के बारे में टिप्स भी दिए। पौधारोपण के विशेष अवसर पर वायु शोधक पौधे भी लगाए गए इन पौधों के बारे बच्चों को अवगत भी करवाया गया।