अजौली-नारीवाला स्कूल के बच्चों को बांटे डायरी-पहचान पत्र

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजौली व राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारीवाला में गुरुवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठकें बुलाई गई। बैठक में स्कूल से जुड़ी समस्याओं व बच्चों की पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई। दोनों स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों की तरह ही होमवर्क डायरी व आईकार्ड वितरित किए गए, जिसमें सीएचटी राकेश चौधरी ने अपनी ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजौली के बच्चों को एक कम्प्यूटर और होमवर्क डायरी भेंट की, जिस पर एसएमसी के प्रधान अनिल शर्मा ने व सभी सदस्यों ने सीएचटी का धन्यवाद किया। वहीं दूसरी तरफ राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारीवाला की जेबीटी अध्यापिका पद्मा कपूर ने अपने खर्चे से बच्चों को डायरी व आईकार्ड वितरित किए। नारीवाला एसएमसी के प्रधान लेखराज व सभी सदस्यों ने पद्मा कपूर का धन्यवाद किया और सदस्यों ने कहा कि अगर इसी तरह से अध्यापक बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहेंगे तो लोगों का रुझान भी सरकारी विद्यालय की तरफ बढ़ेगा, जिसका जीता-जागता उदाहरण नारीवाला और अजौली स्कूल है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजौली में आज 52 बच्चों से बढ़कर 88 बच्चे हो गए हैं। वहीं नारीवाला में भी वर्तमान मंे 61 बच्चे हैं, जहां पर दो अध्यापक ही थे वहां पर एक ओर अध्यापक नियमों के अनुसार भेजना पड़ेगा, जिसकी एसएमसी ने भी सरकार से मांग की है। लोगों का कहना है कि सरकार को सरकारी स्कूलों में ट्रांसपोर्ट की तरफ ध्यान देना चाहिए जिसके लिए अभिभावक सरकार को किराया देने को तैयार हैं, ताकि छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में कोई परेशानी न हो। इससे स्कूल में छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी और सरकारी स्कूलों में लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। बैठक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजौली के एसएमसी प्रधान अनिल शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारीवाला एसएमसी के प्रधान लेखराज, उपप्रधान व एसएमसी सदस्य हरबंस लाल, सीएचटी राकेश चौधरी, जेबीटी पद्मा कपूर, नीरा, कुसुम देवी, शीला देवी, अनुराधा सहित वार्ड मेंबर सुरेंद्र पाल, वार्ड मेंबर गीता राम, क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अजौली के प्रधान सुनील चौधरी, लखवीर सिंह, कमलेश, प्रमिला देवी, मीरा देवी, शबाना, सुरजीत कौर, सुनीता, बाला देवी, रमन, उषा समेत दो दर्जन से ज्यादा अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App