अज नाटी सिरमौर वालिए…

सुंदरनगर—देवता मेला कनैड़ में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन देवता मेला कमेटी कनैड़ द्वारा आयोजित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में नाचन विधायक विनोद कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। ग्राम पंचायत प्रधान रीता देवी ने उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत किया। विधायक ने अपने संबोधन में देवता मेला कमेटी कनैड़ तथा देव बाला टिक्का मंदिर कमेटी के इस प्राचीन देव संस्कृति को बचाने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह गांव की जातर इस प्रयास से एक विशाल रूप ले चुकी है। मेला कमेटी द्वारा विधायक से देवता मेला कनैड़ को जिला स्तर का मेला करने की मांग रखी गई, जिस पर विधायक ने कमेटी को आश्वस्त किया कि जल्द ही देवता मेला कनैड़़ को जिला स्तर का दर्जा दिलवाया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या के शुरुआत में स्थानीय कलाकार विवेक ने बदन पर सितारे लपेटे हुए, सारा-सारा दिन तेरे बिन, गोबिंद भारद्वाज ने कमली कमली मैं कमली, दमादम मस्त कलंदर, सरस्वती म्यूजिक ग्रुप की ओर से दिन चड़या, पहला पहला प्यार है प्रस्तुत किया। वहीं स्टार नाइट में पहाड़ी कलाकारा मुस्कान ठाकुर ने पहाड़ी और हिंदी गानों गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मुस्कान ठाकुर ने हुस्न पहाड़ों का, नाटी लागी हिमाचलो री, इना छोरुआं जो देयां समझाई, रूमतिए हो मेरी, नाटी सिरमौर वाली गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया। इस मौके पर सुकेत सर्व देवता कमेटी, व्यापार मंडल कनैड़, महिला मंडल, युवक मंडल के सभी अध्यक्ष और सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।