अतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रूसी अमरीकी अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे

By: Jun 26th, 2019 12:04 am

जेजकाज्गान (कजाखिस्तान)। प्रक्षेपण के दौरान हुई एक हालिया दुर्घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहला चालक दल मंगलवार को धरती पर लौट आया। प्रक्षेपण के दौरान हुए हादसे के बाद रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम की वापसी को लेकर संशय बना हुआ था। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, रॉसकॉस्मोस के ऑलेग कोनोनेंको और कनाडा अंतरिक्ष एजेंसी के रिकार्ड होल्डर डेविड सेंट-जैक्स अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सोमवार देर रात दो बजकर 47 मिनट कजाखिस्तान पहुंचे। अक्तूबर में रूस के एलेक्से ओवचिनिन और अमरीकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग को ले जा रहे सोयुज राकेट में प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद गड़बड़ी आने की वजह से उन्हें आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इसके बाद तीन दिसंबर को पहली बार तीन यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया था। सोयुज राकेट में आई गड़बड़ी में कोई हताहत नहीं हुआ था और यह सोवियत संघ के दौर के बाद रूसी अंतरिक्ष अभियान से जुड़ी पहली दुर्घटना थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App