अध्यापकों की टास्क फोर्स होगी गठित

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

चंबा—उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में गुणात्मक व परिणाम उन्मुख परिवर्तन लाने के लिए जिला में अध्यापकों की टास्क फोर्स गठित की जाएगी। वह सोमवार को शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रधानाचार्यों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए अध्यापकों की टास्क फोर्स पठन-पाठन प्रक्त्रिया को सरल व गुणात्मक बनाने के लिए कार्य करेगी। टास्क फोर्स में वे अध्यापक शामिल किए जाएंगें, जाकिे शिक्षा के प्रति समर्पित होकर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना योगदान देने के लिए स्वयं ही स्वैच्छिक रुप से प्रस्तुत रहेंगें। उपायुक्त ने अध्यापकों को वीडियो लेक्चर बनाकर आधुनिक तरीके से शिक्षण प्रक्त्रिया को अपनाने के निर्देश दिए। इससे उन स्कूलों के छात्रों को भी मदद मिलेगी जिन स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त हैं। उन्होंनें अध्यापकों से लेक्चर प्लान तैयार कर शत प्रतिशत परिणाम लाने के लिए दृढ़ प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंनें कहा कि अध्यापक छात्रों में नोटस बनाने की आदत विकसित करने का प्रयास करें इससे उनमें जानने व समझने की प्रक्त्रिया में दक्षता आएगी। उन्होंने कहा कि बेहतरीन नोटस बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि छात्रों में जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने की सोच विकसित करने के लिए उनका मार्गदर्शन अति आवश्यक है। स्कूलों में मार्गदर्शन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का मदद भी ली जाएगी। उन्होंनें कहा कि अध्यापक स्कूलों में प्रोजैक्टर का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें। सर्दियों व बरसात में छुट्टियों वाले स्कूलों के परिणाम का तुलनात्मक अध्ययन कर रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। उन्होंनें शिक्षण प्रक्त्रिया को प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया व आईटी का दक्ष प्रयोग करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा के तहत लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए आधारभूत ढ़ाचें के सृजन के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा के प्रसार के लिए दृढता से कदम उठाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा, उप निदेशक उच्च शिक्षा देवेंद्र पाल, उप निदेशक निरीक्षण राजेश शर्मा व डीपीओ गौतम शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App