अपने ही घर में घिरे अनिल शर्मा

By: Jun 17th, 2019 12:03 am

सड़क और पानी की दिक्कत पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी

मंडी —पूर्व ऊर्जा मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा को रविवार को अपने ही घर में ग्रामीणों की खरी-खरी सुननी पड़ी। लोकसभा चुनाव में उनके बेटे आश्रय शर्मा को मिली बड़ी हार के बाद अब उनके अपने ही घर कोटली में आयोजित जनमंच में ग्रामीणों ने अनिल शर्मा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनमंच की अध्यक्षता आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर ने की और कार्यक्रम में विधायक के नाते अनिल शर्मा भी पहुंचे, लेकिन मंच पर उनकी हालत विपक्ष के विधायक की तरह ही नजर आई। जनमंच कार्यक्रम के दौरान पानी और सड़क की समस्याओं को लेकर अनिल शर्मा को कई गांवों के ग्रामीणों ने  भरी सभा में खरी-खरी सुनाने में कसर नहीं छोड़ी। जनमंच में सड़क निर्माण को लेकर करनाल के ग्रामीणों ने जहां अनिल शर्मा को घेरना शुरू कर दिया, वहीं लोहारडा और बलहड़ा गांव में वर्षों बाद भी पानी की दिक्कत को लेकर लोगों ने अनिल शर्मा को बातें सुनाईं। हालांकि अनिल शर्मा ने ग्रामीणों की सड़क समस्या को लेकर जवाब भी देना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने एक न सुनी। एक शिकायतकर्ता ने तो यहां तक कह दिया कि वह कट्टर कांग्रेसी थे, लेकिन जब नीयत बदनीयत हो जाए तो दुनिया पलट जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि अनिल शर्मा ने तुंगल घाटी में कोई विकास नहीं किया। लोगों ने यहां तक कह दिया कि अनिल शर्मा पर उन्हें विश्वास नहीं रहा है। अगर महेंद्र ठाकुर भरोसा दिलाते हैं, तो वह मानने को तैयार हैं और सड़क बनती है, तो ग्रामीण उन्हें पालकी में बिठाकर लेकर जाएंगे। इसके बाद कुछ देर तक अनिल जनमंच पर बैठे रहे और फिर फिर चले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App