अपेक्स हास्पिटल ने दिया नया जीवन

अमृतसर – अपेक्स हास्पिटल ने 45 साल के मरीज को जीवनदान दिया है। अपेक्स हास्पिटल के डा. सोमिल कंसल ने बताया कि कुछ दिन पहले अपेक्स हास्पिटल में हरप्रीत नाम के मरीज को बेहोशी की हालत में लाया गया था, जो तेज सिरदर्द से पीडि़त था। उसको उल्टियां आ रहीं थी और उसकी गर्दन में अकड़न आ गई थी। डा. सोमिल कंसल ने बताया कि तुरंत मरीज का एमआरआई करवाया गया। एमआरआई करने के बाद मरीज के दिमाग की नाड़ी फटने से खून जमा होना पाया गया। सीटी एंजियोग्राफी में दिमाग की खून की नाड़ी में एक गुब्बारे जैसा नुख्स दिखाई दिया, जिस एन्यूरिज्म कहते हैं। डा कंसल ने बताया कि यह गुब्बारा किसी भी उम्र में हो सकता है। इसके फटने से जान भी जा सकती है। इस बीमारी का इलाज आपरेशन कर क्लिपिंग विधि द्वारा किया गया। अब मरीज पूरी तरह ठीक है। उसे सिर्फ पांच दिन में ही घर भेज दिया गया।