अब आठ से दो बजे तक लगेंगे स्कूल

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

गर्मी के चलते स्कूलों की समयसारिणी में फेरबदल; सात जून से लागू होगा नया टाइम टेबल, छात्रों को मिलेगी राहत

नाहन-देर आए दुरुस्त आए, आखिरकार भीषण गर्मी से स्कूली बच्चों के पिछले करीब दस दिनों से निकल रहे पसीने पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की नींद खुल ही गई। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए कि जिला सिरमौर के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों की समयसारिणी में भीषण गर्मी के चलते सात जून से परिवर्तन किया गया है। शुक्रवार सात जून से जिला सिरमौर के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों को शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन के दखल के बाद आदेश जारी किए हैं कि स्कूल की समयसारिणी प्रातः आठ बजे से दो बजे तक रखी जाएगी। यह आदेश आगामी अधिसूचना तक जारी रहेंगे। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में गत एक सप्ताह से भी अधिक समय से तापमान में भारी उछाल हुआ है। जिला के अधिकांश गर्म क्षेत्रों जिसमें औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, नाहन, ददाहू, पांवटा साहिब, सतौन, कोलर, माजरा, शंभूवाला व मैदानी क्षेत्रों के दर्जनों स्कूल शामिल हैं में तापमान में भारी बढ़ौतरी हुई है। इस दौरान विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने व स्कूल से वापस घर आने में खूब पसीना बहाना पड़ रहा था। कई बार अभिभावक स्कूलों की समयसारिणी में परिवर्तन को लेकर मांग कर रहे थे, परंतु जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग समय पर हरकत में नहीं आ रहा था। अब मंगलवार को जिला सिरमौर के उपनिदेशक उच्च शिक्षा की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि जिला के ग्रीष्म ऋतु में अधिक उष्णता होने के कारण जिला के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों के समस्त सरकारी तथा निजी विद्यालयों की समयसारिणी प्रातः आठ बजे से दो बजे तक रहेगी, ताकि विद्यार्थियों को भयानक गर्मी से राहत मिल सके।  निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिला के ग्रीष्मकालीन स्कूल अपने स्कूलों में नियमित गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाओं को विद्यालय के खुले प्रांगण व खेल के मैदान में आयोजित न करें। गौर हो कि शिक्षा विभाग का यह आदेश उस समय आया है जब पहले ही बुधवार व गुरुवार को दो सार्वजनिक अवकाश हैं तथा उसके बाद विद्यार्थियों को शुक्रवार को एक दिन के लिए स्कूल जाना है तथा फिर शनिवार व रविवार को पुनः दो दिन के अवकाश हैं। यदि समय रहते शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के पसीने को समझा जाता तो पिछले करीब 10 दिनों से विद्यार्थियों को शरीर झुलसाने वाली गर्मी के बीच नहीं पिसना पड़ता। लिहाजा देर आए दुरुस्त आए की पंक्तियां जिला सिरमौर प्रशासन व शिक्षा विभाग पर मंगलवार को खरी उतरी। उधर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर दिलवर जीत चंद्र ने पुष्टि करते हुए बताया कि भीषण गर्मी के चलते जिला सिरमौर केे सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के ग्रीष्मकालीन स्कूलों की समयसारिणी आगामी आदेश तक प्रातः आठ बजे से दो बजे तक निर्धारित की गई है। सभी स्कूलों को इसका पालन करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App