अब आतंक पर पैनी नजर

By: Jun 16th, 2019 12:03 am

गृह मंत्री का बड़ा फैसला, आतंकवाद से निपटने को बनाया टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप

नई दिल्ली -जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों और इसके बढ़ाने के लिए टेरर फंडिंग जुटाने वालों पर अब खास नजर रखी जाएगी। घाटी में आतंक की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब आतंक की कमर तोड़ने का फैसला कर लिया है। इसके चलते गृह मंत्रालय ने एक नया टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप (टीएमजी) बनाने का फैसला किया है। आतंकी हमलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया है। जम्मू-कश्मीर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस  (डीजीपी) सीआईडी इस ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा आईबी, एनआईए, सीबीआई, सीबीआईसी और ईडी सदस्य भी इसके प्रतिनिधि होंगे। खबर के मुताबिक टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप अब बहुत सक्रिय हो गया है और सभी एजेंसियों द्वारा की गई ठोस कार्रवाई अब घाटी में आतंक के फाइनांसरों को बड़ा झटका देगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह कदम जम्मू कश्मीर के मामलों को देखने वाली डेस्क के निर्देश के बाद उठाया है। इससे पहले भी राज्य में आतंकवाद व आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए केंद्र की ओर से कई कदम उठाए हैं। टीएमजी भी इसी का हिस्सा है। बता दें कि केंद्र में दोबारा सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एससीओ समिट में शामिल हो गए थे। यहां भी प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा जमकर उठाया। यहां पीएम मोदी ने साफ कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए साथ में आना होगा और इसका सफाया करना होगा। एससीओ समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया।

यूं काम करेगा टीएमजी

यह टीम आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाले तमाम चैनलों का पता लगाएगी। इससे भविष्य में टेरर फंडिंग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। टीएमजी के पास आतंकवाद को शह देने वाले संगठनों और उनके नेताओं की निशानदेही और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का भी जिम्मा सौंपा गया है। यह समूह जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग स्रोतों से आने वाले पैसे के चैनलों का पता लगाकर उन्हें बंद करने और इसमें लिप्त तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा। यही नहीं आतंकवाद व अलगाववाद में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से मदद करने वाले अध्यापकों व सरकारी कर्मियों की निशानदेही कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। अधिसूचना के मुताबिक, टीएमजी की हर हफ्ते बैठक होगी। बैठक में विभिन्न मामलों पर जारी कार्रवाई की समीक्षा के साथ राष्ट्रद्रोही तत्वों पर कार्रवाई की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App