अब जिला मुख्यालयों में भी सजेगा जनमंच

By: Jun 10th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री जयराम खुद करेंगे अध्यक्षता, जनता से सीधा संवाद जारी रखेगी सरकार

शिमला – प्रदेश में अब अगले महीने से जिला मुख्यालयों पर अलग से जनमंच कार्यक्रम होंगे, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं करेंगे। वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी। हालांकि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन जिला मुख्यालय पर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जनता की समस्याओं का निपटारा मुख्यमंत्री स्वयं करें, इसके लिए ही जिला मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम अगले महीने से शुरू किए जाएंगे। हालांकि अभी तक ग्रामीण विकास विभाग की ओर से तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन जुलाई के दूसरे हफ्ते में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के आम व्यक्ति को अपनी समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु प्रदेश के मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिलता है। आठ मार्च तक प्रदेश में 120 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 35 हजार शिकायतों एवं मांगपत्रों का निपटारा किया गया।  सत्ता परिवर्तन के साथ लोगों की उम्मीद थी कि प्रशासन में नया पन आए तथा पुरानी सोच से हटकर कार्य हो। हिमाचल की जनता की उम्मीदों के अनुसार कार्य करने के लिए यह आवश्यक था कि जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जाए। इसके लिए प्रदेश की जयराम सरकार ने हर महीने के पहले रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था। इसका आगाज पिछले साल जून में हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने बजट अभिभाषण में कहा था कि ‘मैं जनता की तकलीफों को करीब से समझ सकूं और जनता मुझे समझ सके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मैंने लगभग सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों का दौरा किया है, जिस कारण मैं प्रदेश की जनता और उनकी समस्याओं को करीब से देख व समझ पाया हूं’। प्रदेश सरकार की मानें तो जनमंच कार्यक्रम से प्रदेश के विभिन्न दूरदराज के क्षेत्रों की समस्या के निवारण में बहुत मदद मिल रही है, लेकिन जिला स्तर की विशेष समस्याओं का पूर्ण निवारण नहीं हो पाता।

16 को सजेगा 14वां जनमंच

लोकसभा चुनावों के बाद अब 16 जून को प्रदेश के सभी जिलों में 14वां जनमंच सजेगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। प्रदेश के 12 जिलों के 12 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए किन्नौर और लाहुल-स्पीति में स्थान चयनित हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App