अब बदलेंगे मेडिकल कालेजों के प्रिंसीपल

By: Jun 15th, 2019 12:02 am

शिमला  -अब मेडिकल कालेजों के पिं्रसीपल भी बदलेंगे। प्रदेश सरकार इस पर नकेल कसने जा रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार एक ऐसा कानून ला रही है, जिसमें काफी समय से मेडिकल कालेजों के प्रिंसीपल के  भी तबादले होंगे। ऐसा अभी प्रदेश में नहीं हो पा रहा था कि कालेजों के भी पिं्रसीपलों को भी बदला जाता, लेकिन सरकार इस पर गौर करते हुए इस मामले पर गंभीरता जाहिर करते हुए जल्द की आगामी कार्रवाई क रने वाली है। एमओ संघ ने भी नए मेडिकल कालेजों में जल्द ही डीपीसी करने के बारे में कहा है, जिससे खाली पद भरे जा सकें। मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन ने यह मामला मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाया है। संघ के महासचिव डा. पुष्पेंद्र ने कहा है कि प्रदेश में नए मेडिकल कालेज को मजबूती देनी हो, तो उसके लिए डीपीसी करना बेहद आवश्यक है। संघ ने मांग उठाई है कि मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उन्हें ही नियुक्त किया जाए।

आज डाक्टर लगाएंगें ब्लैक बैज

इंडियन मेडिकल काउंसिल के तहत शनिवार को प्रदेश के डाक्टर ब्लैक बैज लगाएंगे। आईएमए के सदस्य डा. राहुल ने बताया कि कोलकता के एक अस्पताल में मरीज की मौत पर तीमारदारों द्वारा अस्पताल में डाक्टरों की पिटाई को लेकर विरोध जताया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App