अब लोगों की समस्या सुलझाने नगर परिषद घुमारवीं जाएगी घर-घर

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

 घुमारवीं —नगर परिषद घुमारवीं के अब कोई भी विकास कार्य बाधित नहीं होंगे । प्रत्येक काम तत्काल करवाए जाएंगे तथा लोगों की समस्याएं भी तत्काल हल की जाएगी। न केवल शहर को सुंदर बनाने के लिए लोगों के विचार आमंत्रित कर तत्काल उन पर कार्रवाई की जाएगी, बल्कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को भी लोगों के सहयोग से तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा। यह बात घुमारवीं नगर परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने प्रेसवर्ता को संबोंधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लंबे समय से घुमारवीं में कांग्रेस का नेतृत्व होने के कारण विकास कार्य ठप पड़े थे, लेकिन अब शहर में विकास को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी पार्षदों का उन पर  विश्वास जताने पर विशेष आभार प्रकट किया।  उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह किया कि वह घुमारवीं के चहुंमुखी विकास के लिए उनका सहयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधायक राजेंद्र गर्ग सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से घुमारवीं में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब जनता के नुमाइंदे वोट मांगने के लिए लोगों के घर द्वार जा सकते हैं, तो जनप्रतिनिधियों को भी उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए लोगों के घर द्वार जाना चाहिए तथा इसी सोच के चलते नगर परिषद प्रत्येक वार्ड में विशेष बैठकों का आयोजन करेगी तथा उनकी समस्याओं को तत्काल मौके पर ही निपटाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ महेंद्र पाल रत्वान, पूर्व पार्षद अश्वनी रत्वान, व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज सांख्यान व सुमेश चड्ढा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App