अब सफाई कर्मचारी भी करेंगे डिप्लोमा

By: Jun 11th, 2019 12:04 am

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन बोले, पढ़े-लिखे मुलाजिमों को सुविधा उपलब्ध करवाएगी केंद्र सरकार

शिमला —शिक्षित सफाई कर्मचारियों को सेनेटरी डिप्लोमा करवाने के लिए केंद्र सरकार ठोस कदम उठाएगी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजी भाई जाला  ने सोमवार को एमसी शिमला के साथ आयोजित एक अहम बैठक में यह बात कही। उन्होंने वर्ष में दो बार सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला को निर्देश दिए। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजी भाई जाला ने कहा कि आयोग सफाई कर्मचारियों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों के सहयोग से सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। मनहर वालजी भाई ज़ाला इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं।  सोमवार को शिमला में विभिन्न अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र को सभी सफाई कर्मचारियों का ऋणि होना चाहिए, क्योंकि इन्हीं के माध्यम से हम देश की स्वच्छता के बड़े कार्य को संपन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सफाई कर्मचारियों के प्रति अपने दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए। मनहर वालजी भाई ज़ाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को पूर्ण करना हम सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा पहली बार 12 जून को टूटीकंडी बाइपास पर स्थित कार पार्किंग परिसर में एक बृहद जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में जहां सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, वहीं उन्हें अपने कार्यों के दौरान आवश्यक सुरक्षा मानक अपनाने के विषय में भी जागरूक किया जाएगा। उन्हें श्रम विभाग के विभिन्न निर्देशों एवं केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।  उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की बैंक ऋण से संबंधित समस्याओं का निदान जिला के अग्रणी बैंकर्ज समिति की बैठक में किया जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए बेहतर आवास व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आयोग राज्य स्तर के विभिन्न मुद्दों को 13 जून को आयोजित होने वाली बैठक में उठाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App