अब 31 तक दुरुस्त होंगे नाम

भुंतर—प्रदेश के पंचायती राज महकमें ने पंचायतों में परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने की मुहिम के तहत किसी भी व्यक्ति के नाम की गड़बड़ी को ठीक करने लिए दी टाइमलाइन को बढ़ा दिया है। विभाग ने अब 31 जुलाई तक नाम को दुरुस्त करवाने की समयसीमा दी है और इस दौरान तक पंचायत में नामों को दुरुस्त किया जा सकता है। पहले यह समयसीमा 30 जून निर्धारित की गई थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नाम में मात्रा व अन्य आंशिक त्रुटि को पंचायत स्तर पर ही दुरुस्त करवाया जाएगा जबकि नाम को बदलने व दूसरा नाम जोड़ने के लिए शपथ पत्र व समाचार पत्रों मंे सार्वजनिक सूचना अनिवार्य है। बता दें कि सरकार ने हाल ही के सालों से परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने का अभियान चलाया है। इसी के तहत प्रदेश भर की पंचायतों के परिवार रजिस्टर भी ऑनलाइन होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पंचायतों में बड़े स्तर पर लोगों के नाम और अन्य जानकारी गलत दर्ज हो गए हैं। इस समस्या के कारण लोगों को नाम दुरुस्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लोगों ने इस संदर्भ में पंचायत बैठकों और ग्राम सभाओं के माध्यम से शिकायतें भी विभाग और सरकार को भेजी थी। बताया जा रहा है कि इसी के बाद विभाग ने परिवार रजिस्टर की खामी को दूर करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया है। अधिकारियों के अनुसार सभी पंचायतों में एक जून से 15 जून तक इस काम को पूरा करने को कहा गया था लेकिन अब इसका समय बढ़ाया गया है। पंचायतों ने इस बारे में लोगों से पंचायत में जाकर नाम को चैक करने का आग्रह किया है और त्रुटि पाए जाने की स्थिति में इसे ठीक करने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार 16 से 30 जून तक दुरुस्त किए गए नामों को निरीक्षण और मूल्यांकन के लिए सार्वजनिक किया जाएगा।