अमनदीप उड़ाएंगे हेलिकॉप्टर

By: Jun 18th, 2019 12:04 am

शाहतलाई -पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के अमनदीप प्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। सनीहरा पंचायत के भहेड़ी गांव के अमनदीप का एनडीए के लिए चयन  2015 में हुआ था। अब अमनदीप एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन बतौर हेलिकाप्टर पायलट सेवाएं देंगे। एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने 15 जून को फ्लाइंग ऑफिसर पासआउट हुए अमनदीप को मेडल से नवाजा। अमनदीप ने पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई भेहड़ी स्कूल से की। उसके बाद सैनिक स्कूल सुजानपुर से जमा दो कक्षा तक पढ़ाई की। अमनदीप के पिता सुखदेव चौहान शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता सुषमा चौहान गृहिणी हैं। अमनदीप ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए अपने माता-पिता, भाई और रिश्तेदारों का धन्यवाद किया। वहीं उन्होंने अपने गुरुजनों को भी इस उपलब्धि का श्रेय दिया है। उधर, अमनदीप के ननिलहाल तलाई में खुशी की लहर है। अमनदीप के मामा नायब तहसीलदार धर्मपाल नेगी, फोरमैन कर्म देव, संजीव नेगी, पंचायत प्रधान कमल देव चौहान, उपप्रधान रामपाल, अमरी देवी, कलां देवी व अन्य ने अमनदीप की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App