अमरिंदर शिलांग के पंजाबियों का मसला केंद्र सरकार के समक्ष उठाएं : चीमा

By: Jun 2nd, 2019 5:29 pm
अमरिंदर शिलांग के पंजाबियों का मसला केंद्र सरकार के समक्ष उठाएं : चीमा

चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से आग्रह किया है कि वो शिलांग (मेघालय) के पंजाबियों का मसला तुरंत केंद्र सरकार के पास उठाएं ताकि दो सौ साल से वहां बसे पंजाबी परिवारों काे उजाड़ा न जाये । श्री चीमा ने आज यहां कहा कि बेहतर होता कि मोदी सरकार मेघालय सरकार के साथ खुद ही बात करती,लेकिन केंद्र सरकार ने इस संवेदनशील मसले पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है। शिलांग की पंजाबी लेन में पिछले 200 सालों से बस रहे पंजाबी परिवार को गत शुक्रवार को शिलांग नगरपालिका बोर्ड की तरफ से कानूनी नोटिस जारी करके सैंकड़ों परिवारों पर उजाड़े जाने की तलवार लटका दी गई है और ईस्ट खासी हिल जिला प्रशासन की तरफ से पंजाबी लेन इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रतिपक्ष के चीमा ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर हमला बोलते हुये कहा कि खुद को पंजाबियों का मसीहा कहलवाने बादल परिवार उस वक्त गूंगा-बहरा बन जाता है जब कभी देश-प्रदेश में बसे पंजाबियों पर संकट आता है। शिलांग के पंजाबियों से पहले गुजरात के पंजाबी किसानों समेत ऐसी कई मिसालें हैं, जहां बादल परिवार ने जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि संसद सत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रधान एवं सांसद भगवंत मान यह मसला उठाएंगे और पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से भी मिलेगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App