अमरिंद्र-लोकेंद्र के गानों पर झूमी राजधानी

By: Jun 6th, 2019 12:07 am

ग्रीष्मोत्सव की तीसरी संध्या में कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, पहाड़ी व पंजाबी गीतों पर धमाल

शिमला –हिल्सक्वीन शिमला में सुरों का संगम के माहौल से ग्रीष्मोत्सव में चार चंाद लग गए हैं। बुधवार को समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या पंजाबी गायक अमरिंद्र सिंह बॉबी और पहाड़ी लोकगायक  लोकेंद्र सिंह के नाम रही। अमरिंद्र सिंह ने समर फेस्टिवल के अपने शुरूआती कार्यक्रम में वाहेगुरू का गाना चाहे राम कहां, सब इक है सब इक है का गाना गाकर माहौल को थोड़ी देर के लिए भक्तिमय किया। वहीं, उसके बाद तेरी डफली सौणेया दिल बीच बजदी, दुनिया सो सौणा पंजाब हमारा, रब सुण छलया, आजा सोणिए तेनू पंजाब दिखावीइयां जैसे कई पंजाबी गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि पंजाबी गायक अमरिंद्र सिंह के गानों का पर्यटकों ने भी शिमला की हसीन वादियों में खूब लुत्फ उठाया। वहीं, उसके बाद पहाड़ी लोकगायक लोकेंन्द्र सिंह ने धोखा, बबली प्यारिए, इला बाठीणीए, धाटू सूदरिए वालिए, कमला खेल क्रिकेटरों रा के अलावा कई पहाड़ी गाने गाकर  दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। बता दें कि ग्रीष्मोत्सव की तीसरी संध्या में अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना एवं जन संपर्क एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाक्टर श्रीकांत बाल्दी बतौर मुख्यातिथि मौजूद हुए। ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान चार बजे से पांच बजे के मध्य शिमला के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इनमें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल टुटू शिमला द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली, डीएवी स्कूल न्यू शिमला, सेंट थॉमस स्कूल शिमला और डीएवी स्कूल टुटूू द्वारा पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम  पेश किया गया। खास बात यह है कि बुधवार को शाम 5 से 6 बजे के मध्य भाषा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इनमें जिला कुल्लू, जिला चंबा और जिला सोलन द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इनमें प्रेम रांटा, नितिन तोमर, ओम प्रकाश गर्ग, गीता शर्मा, गुलाब सिंह, दिपु आजाद, रजनी कश्यप, कनक जोशी, हार्दिक निहाल्टा, सुनील कुमार, राजेश कुमार, ध्यान सिंह चौहान, मेघा शर्मा तथा बंसीराम ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App