अमरीकी टैंक-एयर डिफेंस सिस्टम खरीद रहा ताइवान

By: Jun 7th, 2019 12:03 am

ताइपे – ताइवान ने पुष्टि की है कि उसने अमरीका से 100 से अधिक टैंक, हवाई रक्षा प्रणाली और टैंक विध्वंसक मिसाइल प्रणाली देने का आग्रह किया है। इस रक्षा खरीद से अमरीका और चीन के बीच पहले से ही चले आ रहे तनाव के और गहरा होने की आशंका है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने 108 एम1ए2 अब्राम्स टैंक, 1,240 बख्तरबंद वाहन विध्वंसक टीओडब्ल्यू मिसाइल, 409 टैंक विध्वंसक जैवलिन मिसाइल और 250 हवाई रक्षा स्टिंगर मिसाइलों के लिए आग्रह पत्र भेजा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रक्रिया सामान्य तरीके से जारी है। ताइवान के लिए अमरीका हथियारों का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। चीन को ऐसे किसी कदम से इसलिए दिक्कत होती है, क्योंकि वह ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। खबरों में यह भी कहा गया है कि ताइवान ने 66 अतिरिक्त एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने का भी आग्रह भेजा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App