अमरेंद्र ने दिए नशों की तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश

By: Jun 8th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। नशों के व्यापार पर और अधिक नकेल कसते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने नशों की तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मचारियों की पहचान करने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए एडीजीपी (एसटीएफ/ड्रग) को निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य के सरहदी जिलों में तैनात पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध खास तौर पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। नशों की समस्या से निपटने के लिए बनाई विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल पुलिस कर्मचारियों के साथ कड़ाई से निपटने के लिए पंजाब पुलिस के प्रमुख को कड़ी हिदायतें दी हैं। उन्होंने एडीजीपी को सभी सरहदी जिलों में एसटीएफ  की दो टीमें गठित करने के लिए निर्देश दिए हैं जिससे वह संबंधित पुलिस कर्मचारियों के साथ नजदीक का तालमेल बनाकर काम करें और नशों के खात्मे के लिए घिनौनी गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध अति चौकसी बरतें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App