अमृतसर में भी पुलिसकर्मियों पर फूटा गुस्सा

By: Jun 19th, 2019 12:02 am

अमृतसर। बीते दिनों दिल्ली के मुखर्जी नगर पुलिस थाने द्वारा के पुलिसकर्मियों द्वारा कहर के शिकार हुए ऑटो रिक्शा तथा सिख ड्राइवर तथा उसके नाबालिग बेटे के साथ लोकसभा हलका अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला तथा संसदीय हल्का तरनतारन से सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने मुलाकात करके दोषी पुलिस अधिकारियों को पुलिस नौकरी से बर्खास्त करने तथा उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस बारे में बातचीत करते हुए ओजला तथा डिंपा ने कहा कि केंद्र सरकार की सरपरस्ती हासिल दिल्ली पुलिस की तरफ  से मानवीय अधिकारों का उल्लंघन करते हुए मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले ऑटो ड्राइवर सरबजीत सिंह तथा उसके नाबालिग बेटे बलवंत सिंह की सड़क पर मारपीट तथा खींचातानी की गई। दोनों सांसदों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से अपनाए गए इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इन दोनों ने केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाए तथा घटना के दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए, ताकि आगे से कोई भी पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल न करें। डिंपा तथा औजला ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय की तरफ  से बनती कार्रवाई न की गई, तो केंद्र सरकार के खिलाफ  लोकसभा में पीडि़त परिवार को इनसाफ  दिलवाने के लिए जंग लड़ी जाएगी।  इस मौके पर श्री औजला तथा डिंपा ने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App