अमेरिका-ईरान के बीच युद्ध सभी के लिए खतरनाक: जुबैर

By: Jun 24th, 2019 10:37 am

सऊद अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने ईरान पर खाड़ी क्षेत्र की स्थिति को बिगाड़ने के आरोप लगाते हुए कहा है कि ईरान तथा अमेरिका के बीच होने वाला युद्ध सभी के लिए खतरनाक होगा। श्री जुबैर ने कहा, “हर कोई इस क्षेत्र में युद्ध को टालने की कोशिश कर रहा है। युद्ध सभी के लिए खतरनाक होगा। स्थितियां हमेशा ईरान की ओर से खराब हुई हैं। ईरान ने खाड़ी में एक नहीं बल्कि दो बार तेल टैंकरों पर हमला किया। ईरान ने सऊदी अरब की तेल पाइपलाइन और हवाई पर हौती विद्रोहियों के माध्यम से बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमला करवाया।”उन्होंने कहा कि गत वर्ष अमेरिका के ईरान के साथ एक ऐतिहासिक परमाणु समझौते से हटने और ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ने पिछले महीने फारस की खाड़ी में युद्धपोत भेजे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान पर ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमला करने का आरोप लगाया था,लेकिन ईरान ने इस आरोप का खंडन किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच और तनाव बढ़ गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App