अयोध्या में बनेगा राम मंदिर

हमीरपुर –मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक केडी हिमाचली ने कहा कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर ही बनेगा। इसके लिए केंद्र की नई सरकार शीघ्र ही उचित व सार्थक कदम उठाएगी। हमीरपुर में उन्होंने कहा कि मुगल हमारे नहीं थे और न ही मुगल मुसलमान थे। वे मंगोलियन दीन ए इलाही धर्म को मानने वाले थे। एक आक्रांता के रूप में लूटपाट कर हमारी भारतीय सभ्यता, संस्कृति, धर्म व मान्यताओं को चोट पहुंचाने के जिम्मेदार यही मुगल है। उन्होंने तलवार के दम पर भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद करने की कोशिश की और स्वयं ही बर्बाद हो गए, लेकिन भारत के भाईचारे समृद्ध समाज की बुनियाद को गहरे जख्म दे गए, जो आज भी तकलीफ  दे रहे हैं। तीन तलाक पर बोलते हुए केडी ने कहा कि यह विषय राजनीतिक नहीं है, विशेष रूप से सामाजिक बुराई से जुड़ा था। ट्रिप्पल तलाक के गैर इस्लामी प्रचलन से करोड़ों मुस्लिम बहनों की जिंदगी नरक बन रही थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हिम्मत दिखाते हुए पलटा और देश की मुस्लिम बहनों को इज्जत सम्मान के साथ सुकून की जिंदगी दी। आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर केडी हिमाचली ने कहा कि यदि देश है तो हम हैं। सबसे पहले देश की सुरक्षा एकता अखंडता आपसी भाईचारा कायम रहे, फिर धर्म, जाति और संप्रदाय बचेंगे। आतंकवाद किसी भी शक्ल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूरे देश में जहां भी आतंक है, आपरेशन ऑल आउट चले और देशद्रोहियों विघटन कार्यों व उनके आकाओं को यमलोक पहुंचाया जाए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की जोरदार वकालत की। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक नजीर खान, जिला की महिला विंग संयोजिका नीरज खान, जिला संयोजक कप्तान आते मोहम्मद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।