अरमान के भाषण का जवाब नहीं

शिमला—अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इसके दुष्प्रभाव बारे भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सेंट एडवर्ड स्कूल के अरमान महाजन ने प्रथम स्थान हासिल किया।  द्वितीय स्थान पर आयशा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली तथा तीसरा स्थान कुलदीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हेमपुष्प चौैहान दयानंद पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्रद्युम्न शर्मा सेंट एडवर्ड स्कूल तथा तीसरा स्थान पुनीत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी ने प्राप्त किया। जबकि कनिष्ठ वर्ग में रिया वर्माए लॉरेटो कान्वेंट स्कूल ताराहॉल ने प्रथम, उत्कर्ष झांटा सेंट ऐडवर्ड ने दूसरा तथा कानव डीएवी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीसी शिमला अमित कश्यप ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। अंर्तराष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस के अवसर पर बुधवार को बचत भवन में स्कूली छात्र एवं छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्त्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है तथा नशीले पदार्थो के अवैध व्यापार को रोकने के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। अमित कश्यप ने कहा कि जीवन में विद्यार्थी जीवन का समय अत्यन्त मूल्यवान हैं। इसे व्यर्थ के क्त्रियाकलापों में न गंवाए। उन्होंने छात्रों को कहा कि  अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेलकूद व ज्ञान अर्जित करने में लगाएं। उन्होंने छात्रों को नशे की प्रवृति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे मित्रों के बहकावे में आकर नशे का सेवन भूल से भी न करें, क्योंकि कोई भी नशा किसी भी मानसिक, शारीरिक व अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृति से मानव जीवन में स्वास्थ्य, धन तथा सम्मान इन तीनों चीजों की हानि होती है।