अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, मेट्रो और बसों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री में सफर

By: Jun 3rd, 2019 1:56 pm
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)नई दिल्ली –दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो और डीटीसी बसों में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त सफर का बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अगले 2 से 3 महीने में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद माना जा रहा था कि मतदाताओं के बीच फिर से अपनी पैठ बनाने के लिए केजरीवाल सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। हालांकि, सीएम ने इसे चुनावी प्रलोभन के आरोपों पर कहा कि अच्छे काम का कोई वक्त नहीं होता। किसी खास प्रयोजन को ध्यान में रखकर नहीं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह योजना शुरू कर रहे हैं। 

महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए उठा रहे कदम 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर के सभी स्कूलों में कैमरे लगाने का काम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 8 जून से कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। 70 हजार कैमरों पर सर्वे हो गया है। आने वाले समय मे 2.5 लाख कैमरे लग जाएंगे। उन्होंने बसों और मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर के फैसले पर कहा, ‘आम परिवारों की बेटियां जब कॉलेज के लिए निकलती हैं, महिलाएं नौकरी के लिए निकलती हैं तो लोगों का दिल धक-धक करता रहता है। उनकी सुरक्षा की चिंता बनी रहती है। उसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी डीटीसी बसों, मेट्रो और क्लस्टर बसों में महिलाओं का किराया फ्री किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इस्तेमाल कर सकें।’ 

2-3 महीने में शुरू होगी फ्री सफर की व्यवस्था 
दिल्ली के सीएम ने महिलाओं से यह भी आग्रह किया कि जो महिलाएं किराया वहन करने में सक्षम हैं, वह सब्सिडी का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा, ‘इसमें प्रावधान ऐसा होगा कि कुछ महिलाएं किराया अफोर्ड कर सकती हैं, तो हम उनको प्रोत्साहित करेंगे कि सब्सिडी का इस्तेमाल न करें। अधिकारियों को 1 हफ्ते का टाइम दिया गया है कि डिटेल प्रपोजल बनाकर लाएं। कोशिश करेंगे कि 2-3 महीने में इस व्यवस्था को लागू किया जा सके। delhiwomensafety@gmail.com पर अपना फीडबैक भी आम नागरिक दे सकते हैं।’ 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App