अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छह छात्रों ने उत्तीर्ण किया नीट

नाहन—जिला सिरमौर के नाहन स्थित जाने-माने अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित मेडिकल की परीक्षा नीट में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छह विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नीट की परीक्षा में बाजी मारने वाले अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छात्र देवांश ने 501 अंक हासिल कर जिला सिरमौर के साथ स्कूल का नाम रोशन किया है, वहीं स्कूल की छात्रा चाहत ने इस परीक्षा में 317 अंक हासिल किए हैं । अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के कुल 14 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें से छह विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने  इस अवसर पर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी आगामी वर्ष के लिए अभी से तैयारियों का आह्वान किया सचिन जैन ने बताया कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को साधारण पढ़ाई के साथ-साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा की कोचिंग भी करवाई जाती है, ताकि विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी के लिए चंडीगढ़ दिल्ली व राजस्थान के कोटा जैसे शहरों में भारी-भरकम फीस अदा कर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी प्रयास कर रही है कि विद्यार्थियों को एक बेहतरीन माहौल में व्यवसायिक परीक्षा की तैयारियां करवाई जाए।